छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 16 मई 2022,
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ,सटटा गांजा,शराब, आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति.पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में धर पकड़ कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। जिस पर विगत दिनों दिनांक 12-05-2022 को मुखबीर के जरिए से सूचना मिला कि कॉलेज रोड लक्ष्मी अपार्टमेंट की ओर से तीन व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख कर लिमतरा की ओर जाने को निकले है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घेरा बंदी,रेड कार्यवाही कर हिमांशु भोसले पिता संजय भोसले उम्र 26 साल साकिन शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार 02. विकास शर्मा पिता घनश्याम शर्मा उम्र 30 साल साकिन लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा को पकड़ें गए। एक अन्य आरोपी हरीश पाण्डे पिता रमाकांत पाण्डे साकिन गुरु नानक वार्ड भाटापारा फरार हो गए है जिसकी पता तलाश जारी है दोनों आरोपीयों के कब्जे से कुल 2 किलो 400 ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) कीमती 25000/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सदनि नेतराम साहू, सउनि सुरेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक संजय सोनी,रानी राठौर,आरक्षक किरण जायसवाल, युगल ध्रुव, उमेश वर्मा,यातायात से प्रधान आरक्षक अशोक ध्रुव,आरक्षक रमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा। थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ सटटा,शराब,मादक पदार्थ गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध गांजा के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कुल 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) कीमती 25000/ रू जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।