छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 14 मई 2022, जिले बलौदाबाजार तहसील व विकास खंड और जनपद पंचायत मुख्यालय कसडोल विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के वनांचल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाने राजादेवरी के प्रभारी किशोर सोनी द्वारा उनके थाने क्षेत्र के आस पास सभी गांवों में नियमित भ्रमण करते हुए सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। पेट्रोलिंग गस्त निरीक्षण के साथ ही पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को जागरूक करते हुए कानूनी जानकारी दी जा रही हैं। लगातार अवैध शराब बिक्री और चोरी विभिन्न अपराध पर अंकुश लगाने की कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए अपने थाने क्षेत्र के पुलिस चौकी बया और सोनाखान में साफ सफाई नियमित रूप से कराने पहल किया जाता रहा हैं। थाना प्रभारी किशोर सोनी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में छोटे बड़े घटनाओं अपराधों को लेकर विशेष रूप से ध्यान दे आदर्श थाना बनाने में योगदान दिए जा रहे हैं। जिनके पहल में बया चौकी प्रभारी धनेश टांडेकर को अपराधियो को पकड़ने पर सफलता हासिल करने में उन्हे जिले में सम्मानित भी किया गया है।
राजादेवरी थाने और उनके अंतर्गत आने वाले बया चौकी प्रभारी धनेश टांडेकर और नरेंद्र मार्कण्डेय सोनाखान चौकी प्रभारी द्वारा निरंतर अवैध शराब बिक्री और चोरी विभिन्न छोटे बड़े अपराध पर अंकुश लगाने कारवाही करने में सफल हो रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा उप पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के दिशा निर्देश पर जुए सट्टे शराब सहित विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाने सार्थक प्रयास कर कड़ी कार्यवाही किया जा रहा हैं। राजादेवरी थाने और उनके अंतर्गत आने वाले दोनों चौकी बया और सोनाखान में पर्याप्त सिपाही स्टॉफ बल की व्यवस्था नहीं होने पर भी हौसले बुलंद कर किशोर सोनी थाना प्रभारी राजादेवरी के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम आयोजन लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। जिनसे क्षेत्र के ग्राम में जन जागरूकता के कारण अपराध में गिरावट आई है। थाने और चौकी के आस पास को सुव्यवस्था साफ सफाई नियमित रूप से करवा कर स्वच्छता बनाएं रखें गए हैं।