जन चौपाल कार्यक्रम गिरवानी दुरूमगढ़ सलौनीकला चिकनीडीह में चंद्रदेव प्रसाद राय ने सुना लोगों की समस्या


    छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव। 14 मई 2022,
 जन चौपाल में भेट मुलाकात तुंहर सरकार, तुहंर विधायक,तुंहर दुवार कार्यक्रम के तहत ग्राम गिरवानी, सलोनीकला, दुरुमगढ़़,चिकनीकला में अपने क्षेत्र के गांवों में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने स्कूल- आंगनबाड़ी,बिजली - पानी - सड़क,पेंशन - राशन - स्वास्थ्य और खेती - किसानी की बातें,जल - जंगल जमीन का संवाद समस्या - समाधान आप से भेंट मुलाकात ग्राम वासियो के मांग पर बोरिंग निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण व अनेक घोषणाए किया। सभी समस्याओं के जल्द निराकरण हेतू सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 
जगह - जगह गांवो में बाजे पुष्प माला हार से भव्य स्वागत विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय का ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों जनों द्वारा किए गए।