छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 14 मई 2022,
बढ़ते तेज ग्रीष्मकालीन में जरूरत मंद राहगीरों की प्यास बुझाने थाना राजादेवरी के बया चौकी पुलिस स्टाफ के द्वारा गिरौदपुरी धाम और सोनाखान मुख्य मार्ग चौकी के सामने प्याऊ जल व्यवस्था किया गया है। जिनसे महासमुंद जिले के पिथौरा से बया होते छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम और छत्तीसगढ़ के अमर शहीद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह की जन्म कर्म भूमि सोनाखान के लिए आवागमन करने वाले राहगीरों को तेज ग्रीष्मकालीन में प्याऊ जल व्यवस्था से उनके प्यास बुझाने में मददगार लाभ दायक साबित हो रहा हैं। बया चौकी प्रभारी धनेश टांडेकर के नेतृत्व में आस पास क्षेत्र को स्वच्छता और वृक्षारोपण कर हरे भरे पेड़ पौधे लगा कर सुव्यवस्थित ढंग से रखें गए हैं। गिरौदपुरी धाम मेला और गुरू जयंती पर्व के अलावा विभिन्न अवसरों पर सैकड़ो हजारों से अधिक महासमुंद जिले के पिथौरा से बया मुख्य मार्ग होते गिरौदपुरी धाम संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का आवागमन होते रहते हैं। उनके लिए ग्रीष्मकालीन समय में प्यास बुझाने लाभ दायक साबित हुए प्याऊ जल व्यवस्था। किशोर सोनी थाना प्रभारी राजादेवरी और बया चौकी प्रभारी धनेश टांडेकर के नेतृत्व में जनहित कल्याणकारी कार्यों को लेकर थाने क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनों और विभिन्न दूरस्थ स्थल से गिरौदपुरी धाम और सोनाखान के लिए आवागमन करने वाले लोगों ने बया चौकी स्टाप की प्रशंसा और सहराना किया जा रहा हैं।