प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
बलौदाबजार/लवन
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
लवन. सोमवार को रायपुर इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहीत विभिन्न पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के अनुमति से एवं राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ तैलिक महासभा एवं छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के अनुसंसा से युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें आनंद साहू को युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता यश साहू को प्रभारी प्रदेश महामंत्री तथा प्रेमकिशन साहू को संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी
जिस पर रायपुर संभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन साहू, ,लोकेश साहू रजनीकांत(रॉकी) साहू लवन सर्वेंद्र साहू लवन ,परमानन्द साहू,ललित साहू,मनीष साहू, त्रिशंकु साहू,योगेश साहू तिलक साहू क्रांति साहू,बृजेश साहू, सहित प्रदेश भर से आए समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष प्रगट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए