अक्ती तिहार माटी पूजा दिवस कार्यक्रम ग्राम बेलटिकरी में शामिल हुए चंद्रदेव प्रसाद राय


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 3 मई 2022,  बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलटिकरी में अक्षय तृतीया (अक्ती तिहार ) के अवसर पर माटी पूजन दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया, तथा ग्राम पंचायत बेलटिकरी को मॉडल गौठान बनाये जाने का घोषणा भी किया।
इस कार्यक्रम में बेलटिकरी के सरपंच हरिशंकर जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, मुद्रिका राय, जनपद पंचायत सदस्य अनिल साहू,डॉ परमानंद साहू,राजेश पटेल,डोल कुमार जायसवाल,एसडीएम के.एल.सोरी, भटगांव तहसीलदार करूणा आहेर, सी.ई.ओ. सुश्री योगेश्वरी बर्मन,एसडीओ कृषि विभाग से श्री पैकरा, जल संसाधन एस.डी.ओ.पी आर पाटले, डॉ.प्रकाश कुर्रे, वन विभाग से सरोज जायसवाल,विहान टीम की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे उपस्थित रहे।