गांव से चलकर समाज सेवा के क्षेत्र मे सक्रीय कार्य कर रहे हैं यस साहू

गांव से चलकर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे हैं यश साहू

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811

रायपुर. अधिवक्ता यश साहू विगत चार-पांच वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय कार्य करते आ रहे हैं आज सामाजिक क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम कमा लिए है अधिवक्ता यश साहू ने बताया कि वे कैसे गांव से चलकर शहर में रहते हुए सच्चे मन से समाज सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जांजगीर चाँपा जिले के शिवरीनारायण के समीप एक छोटे से गांव खोरसी में जन्मे उनका प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से प्रारंभ हुआ वे गांव से पढ़ कर 18 वर्ष की उम्र में ही रायपुर शहर में रहने लगे इस दौरान उन्होंने एक निजी कार्यालय में आयकर सलाहकार के रूप में कार्य करते करते अपना बी ए एल एल बी एवं एल एल एम की पढ़ाई पूर्ण की पढ़ाई पूरा करने पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में अपना पहला कदम प्रारंभ किया जो निस्वार्थ भाव एवं सक्रिय रूप से निरंतर जारी है वे पूर्व में अखिल भारतीय तेली महासभा में प्रदेश उपाध्यक्ष(युवा प्रकोष्ठ) के पद पर रहे पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में प्रभारी प्रदेश महामंत्री(युवा प्रकोष्ठ) रह कर समाज के युवाओं को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई उनके सक्रिय कार्य से प्रभावित होकर प्रदेश साहू संघ द्वारा पुनः प्रदेश प्रभारी महामंत्री(युवा प्रकोष्ठ) की बड़ी जिम्मेदारी दिया वे अपने इस सामाजिक दायित्व से खुश होकर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टहल सिंह साहू सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार माना और उन्होंने आगे बताया कि उनका सामाजिक गुरु वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू हैं उनको अपना आदर्श मानते हुए उनके मार्गदर्शन में जीवन भर वह समाज सेवा में निरंतर कार्य करने की इच्छा जताई