जन चौपाल गिधौरी कुम्हारी में श्री राय ने लोगों की सुनी समस्या निराकरण करने दिए अधिकारियों को निर्देश

जन चौपाल गिधौरी कुम्हारी में श्री राय ने लोगों की सुनी समस्या निराकरण करने दिए अधिकारियों को निर्देश    छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 13 मई 2022, 
बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने जन चौपाल भेंट मुलाकात तुंहर सरकार तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम में ग्राम गिधौरी और ग्राम कुम्हारी में पेंशन,राशन कार्ड, नल-जल और अन्य सभी विभाग के समस्याओं के निराकरण करने के लिए एसडीएम,जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, बीएमओ, फूड इंस्पेक्टर, महिला बाल विकास अधिकारी,आबकारी विभाग, पटवारी, सचिव, फॉरेस्ट,पीएचई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, मछली पालन अधिकारी, शिक्षा विभाग बीईओ,सहकारिता विभाग सीईओ, विद्युत विभाग सभी अधिकारी को तत्काल सभी समस्याओं के निराकरण करने के लिए उन्होंने निर्देशित किए। आमजन के सुविधा हेतू अनेक मूलभूत आवश्यकता निर्माण विकास कार्य कराए जाने की मांग पर घोषणाएँ किया।