चोरी की प्रकरण में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बिलाईगढ़ पुलिस को मिला सफलता

      छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 13 मई 2022,
थाना बिलाईगढ़ के अपराध क्र.108/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मसरुका सोने कि माला,चांदी का पायल,मोबाइल ओप्पो एक नग एवं नगदी रकम 25000 रूपये को पता साजी कर यथाशीघ्र प्रकरण का निकाल करने के संबंध में निर्देश प्राप्त कर थाना बिलाईगढ प्रभारी निरीक्षक विल्टन साहू के कुशल नेतृत्व में उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मसरूका का पतासजी हेतु लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा था। थाना बिलाईगढ़ स्टॉफ व साईबर सेल के सहयोग से दिनांक 12.05.2022 को ग्राम परसाडीह जा कर संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ कर आरोपी आदित्य जाटवर पिता विष्णु जाटवर के द्वारा अपराध सदर का घटित करना स्वीकार किया तथा आरोपी आदित्य जाटवर पिता विष्णु उम्र 19 वर्ष 1 माह साकिन परसाडीह से चोरी की गई सोने की हार पदक वाला एवं नकदी रकम 600 को जप्त किया गया तथा आरोपी कृतेश मतावले पिता सियाराम मातावले उम्र 29 वर्ष साकिन परसाडीह से चोरी की गई मोबाइल को जानते हुए भी कि 8000 का है फिर भी स्वयं के लाभ के लिए 2000 में खरीदा है कि उक्त मोबाइल को जप्त कर प्रकरण में धारा 411 भादवी जोड़ी गई। प्रकरण में उक्त दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बिलाईगढ़ स्टाफ एवं साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है।