प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने जनहित में रखी अपनी बात

     छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 13 मई 2022,
चाहे वह गांव का आम जनता हो,चाहे वह शहर का व्यापारी,उद्योगपति हो,या प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री हो या वर्तमान मुख्यमंत्री। उसमे नियत,नियति,और निष्पक्ष जनसेवा की हो,प्रबल इच्छा शक्ति हो तो ही युवाओं,महिलाओं,किसानों, और मजदूरों का भला हो सकता है। इसी उद्देश्य से एक तरफ छत्तीसगढ़ की यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की कामकाज को परखने और जनता की समस्याओं को तुरंत समाधान करने की उद्देश्य से मैदान में उतर रहे हैं और जनता की समस्याओं को तत्काल निदान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रतापगढ़िया पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बूथ विस्तार अभियान का शुरुवात कर बूथ पर एक पत्रक भरवाकर छत्तीसगढ़ की जनता एक बार फिर छलने व धोखा देने का काम कर रहे हैं। उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने व्यक्त किए l श्री वर्मा ने बताया कि भाजपा की बूथ विस्तार अभियान में बूथ पर जनता पूछ रही है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी, 15 लाख मेरे खाते में कब आयेगी, दो करोड़ रोजगार कब मिलेगा ,मेरे अच्छे दिन कब आयेंगे, महगाई कब कम होगी, रसोई गैस,पेट्रोल, डीजल,के दाम कब कम होगे लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए जनता की समस्याओं को दूर करने से भाग रहे है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कला,संस्कृति,खानपान,परंपरा, रहन सहन, तीज त्यौहार,महिलाओं की सम्मान,किसानों की कर्जमाफ, छत्तीसगढ़ियों का सम्मान, स्वाभिमान,संस्कार को बचाए रखने का बखूबी कार्य कर रहे हैं। श्री वर्मा आगे कहा कि यह वही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह है जो कि सत्ता में काबिज थे तब ये ब्लैक कैट कमांडो से घिरे रहते थे तब इनके पास परिंदा भी पर नही मार सकता था तब सत्ता में चूर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अपने वैभव का प्रदर्शन करते हुए स्कूली बच्चों,महिलाओं,युवाओं,एवम किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करवाकर छत्तीसगढ़ की जनता का आवाज को दबाने व कुचलने का कार्य करते थे। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता से परिवार की तरह मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। यहां तक कि वे पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर जन सामान्य,जन प्रतिनिधियों,कर्मचारियों,अधिकारियों,स्कूली बच्चों,किसानों,महिलाओं,युवाओं से सामान्य तौर पर मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री होने का परिचय दे रहे हैं। उक्त विचार करते हुए के के वर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने अपनी बात आम जनता के सामने रखा।