छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 17 मई 2022,
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में दिनांक 15.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बगलोटा में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त एक काला रंग के बैग के अंदर सफेद झील्ली में भरा करीबन 15 लीटर हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब रखे पकड़ा गया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी घनश्याम मनहर पिता शंकर मनहर उम्र 19 साल ग्राम बगलोटा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री हेतु 15 लीटर कच्ची महुआ शराब रखें पकड़ा गया। कीमती 1500 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक 194 मनोहर पारेशवर आरक्षक 267 ओम प्रकाश साहू 395 मिथिलेश राय 808 भागीरथी ढ़ीढ़ी 632 गौतम भारती 539 अनिल कपूर का विशेष योगदान रहा।