महानदी सलिहाघाट से प्रतिदिन रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत खनन कारोबार जोरो पर खनिज विभाग सुस्त

 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 17 मई 2022, 
जिले बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील नगर पंचायत मुख्यालय थाना भटगांव से लगभग 8 किमी पर रेत की अवैध खनन और तेज होते जा रहे है। ग्राम पंचायत सलिहाघाट पास स्थित महानदी में रेत माफिया द्वारा रेत डंप करके रखा जा रहा है। प्रतिदिन रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत खनन बरसात में रेत नहीं मिलने से रेत को अधिक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बलौदाबाजार के खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने में सुस्त और अपने स्वार्थ सिद्ध मिलीभगत कर नाममात्र की दिखावे करवाई कर श्रेय लूटने में मस्त हैं। जिले के अंतर्गत सभी महानदी और जोंक नदी और नलों के घाट से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। रेत माफिया द्वारा अधिक रेट पर रेत को अनन फनन में बेचा जा रहा हैं वहीं सलिहा घाट पूल के बाद महानदी उस पार जांजगीर चांपा जिला प्रारंभ हो जाता हैं जहां बसंतपुर घाट पर भी अवैध रेत खनन का कार्य जारी है। सलिहाघाट के आश्रित ग्राम ग्वाली में जांजगीर चांपा जिला की अंतिम सीमा नदी ग्वालीघाट तथा चिकनीडीह में धड़ल्ले के साथ किनारे पर बसा ग्राम बसंतपुर घाट है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सुबह 4 बजे से ठेकेदार द्वारा भी धड़ल्ले के साथ बिना रायल्टी रात्रि तक आस पास के ग्रामों के लोग महानदी के रेत की अवैध खनन जारी है जो कि के अंदर बिना रायल्टी के टैक्टर लगाकर रेत बलौदाबाजार जिला की टैक्टर व डम्पर की अवैध खनन की जा रही है व मनमाने रेट जांजगीर चांपा जिला से बिना रायल्टी के में लोगों को सप्लाई की जा रही है। यहां तक अवैध रेत की कालाबाजारी की जा रही है कि प्रतिवर्ष बरसात का समय नजदीक आने परन्तु अवैध रेत माफियाओं पर जिम्मेदार लगते है आस पास के लोगों द्वारा रेत की अवैध अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं ग्रामीणजन है।
की जा रही है कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जिससे अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। यहां तक कि कई गाड़ियों में बिना नम्बर प्लेट के भी अवैध रेत खनन जारी है। सलिहाघाट निवासियों द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही नहीं होने से जनताओं में रोष व्याप्त है कार्यवाही की मांग की गई है अगर जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं करती है तो कभी भी जनता उग्र हो सकती है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कार्यवाही की मांग करने वालों मे प्रमुख से भनेश मांझी, बरत रूप यादव, संतोष, योगेश, कमलेष,संदीप, व अन्य क्षेत्र के लोगों ने दी है।