बिलाईगढ़ पुलिस ने सुतीउरकुली में 02 महुआ शराब कोचिया की किया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 17 मई 2022,
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 17.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सूती उरकूली में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर झिल्ली में 45 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 S 6922 HF में परिवहन करते पकड़ा गया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी कमल सिंह नेताम पिता पूनाराम नेताम उम्र 32 साल सकिन गोंदली, राज कुमार नेताम पिता रथ राम नेताम उम्र 26 साल साकिन गोदली थाना बिलाईगढ़ के कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते 45 लीटर कच्ची महुआ शराब रखें पकड़ा गया कीमती ₹ 4500 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक cg 22 S 6922 कीमती ₹30000 जुमला कीमती 34500 रू. को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदा बाजार भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विल्टन साहू थाना प्रभारी, Asi नरेंद्र मनहर, आरक्षक 267 ओम प्रकाश साहू 395 मिथिलेश राय 808 भागीरथी ढ़ीढ़ी539अनिल कपूर का विशेष योगदान रहा।