छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 4 मई 2022,
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारनवापारा के वनांचल क्षेत्रवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर विगत दिनों 1 मई को उनके निज निवास बिलाईगढ़ पहुंचकर क्षेत्रीय मूलभूत सुविधाओं को लेकर जैसे बिजली, सड़क,टावर, विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र की समस्या को लेकर पहुंचे स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने विधायक को बताया कि हम क्षेत्र वासी बिना टावर के कैसे गुजारा कर रहे है, और हमारे बच्चों की शिक्षा भविष्य पर क्या असर पड़ रहा है ये हम ही जानते हैं। विधायक महोदय बच्चे आनलाईन बढाई से वंचित हो रहें हैं, बारनयापारा क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई अभी तक अन्धकार में है अपने रिश्तेदारों व परिवार से मोबाईल से बात करना बड़ा दुर्लभ हो जाता है बिजली के बिना हम गर्मी के दिनों में कैसे रहते हैं ये हम ही जानते है । और आने-जाने में कच्ची सड़को से हमे बड़ी परेशानी होती है । वर्षा- कालीन में दिनों में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, ऐसे स्थिति में हम क्षेत्रवासी जीवन-यापन करने को मजबूर हैं। वही इस बात को गंभीरता से लेकर विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने सबको आश्वस्त करते हुए कहा कि हर संभव इन समस्याओं को जल्द पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर वनाचंल क्षेत्र के सरपंच अनिरुध्द कुमार दीवान आमगाव, अमर ध्वज यादव ढेबिखार, भुपेन्द्र बारिक चरौदा, भिखम ठाकुर बडगांव, राजकुमार दीवान मोहदा, सम्पत ठाकुर बार, भुवन लाल यादव (समाजसेवी) बार, पुरुषोत्तम गबौद, खेमराज ठाकुर, मन्नू चौहान बैगा, एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।