छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 4 मई 2022,
जिले बलौदा बाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ विकास खंड व जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत आने वाले अंतिम छोर पर स्थित वनांचल क्षेत्र बया ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज ने ग्राम वासियों के बीच जन चौपाल लगा कर उन लोगों की समस्याओं को दूर करने की सार्थक प्रयास किए गए।
उन्होंने बीपीएल एपीएल नया राशन कार्ड बनाने की ग्राम वासियों की मांग पर तत्काल फॉर्म भरा कर मोहल्ला वासियों से कहा गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए समस्या होने की बात पर निजी बोर वाले को व्यवस्था किया गया। तथा नया बोर खनन वह बोरिंग की भी मांग किया गया जिसे संबंधित आगे की कार्यवाही के लिए मांग ग्राम पंचायत स्तरीय रखने की बात कही। नया पेंशन का भी फॉर्म भरा गया क्रम ग्राम पंचायत के और मोहल्लों में जा कर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनीराम पंकज, सचिव वार्ड पंच समस्याओं को सुनकर समाधान करने का प्रयास करेंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय जन चौपाल कसडोल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बया में प्रथम शुरुआत जो पंचायत मोहल्ला में जा कर समस्या का निराकरण कर रही है 11 वार्ड में जा कर सरपंच सचिव समस्याओं से होंगे अवगत। स्थानीय समस्या को निराकरण करने का प्रयास करेंगे तथा अन्य और मांगों को संबंधित विभाग को अवगत कराएंगे।
विगत दिनों 3 मई को कसडोल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बया में ग्राम पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 10 11 चौथा पारा मोहल्ला में पंचायत स्तरीय जन चौपाल सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनीराम पंकज, सचिव प्रेमसाय पालेश्वर, वार्ड पंच तिलोत्तमा निषाद, श्रीमती साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे व समस्त मोहल्ला वासियों की समस्याओं से अवगत हुए।