आवेदनों के लंबित प्रकरणों को करें तत्काल निराकरण, कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

       छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 5 मई 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में आकास्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर डोमन सिंह ने  कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी काम काज की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर ने मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति,राशन धनवंतरी मेडिकल स्टोरों का संचालन दुकानों का बेहतर संचालन,आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था,स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं सहित सभी शासकीय काम काज में कसावट लाने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी गौठानों में शत प्रतिशत बोरवेल कराने,पंप लगाने,गोबर खरीदी,वर्मी टैंक बनाने, वर्मी कम्पोस्ट बनाने,शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने वन,कृषि,उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने कहा है। गौठानो में आजीविका केंद्र के तहत विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने विभिन्न समाजों द्वारा की गई भूमि मांग एवं मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप भूमि चिन्हित करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निराकारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने, भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण, हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत बाजारों में शेड निर्माण 20 मई तक पूर्ण करने,सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत एवं सभी विकास खंड मुख्यालयों से निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के वर्चुअल तरीके से सभी एसडीएम को निर्देश दिए। 
बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारी गण को उपस्थित चौपाल शिकायतों, समस्याओं और मांगों की निराकरण करने कहा।
 संबंधित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। 
उन्होंने आरबीसी 6 - 4 के तहत सहायता, नामांतरण-बंटवारा,राशन दुकान,मजदूरी भुगतान, नाला सफाई, भू अर्जन का मुआवजा,उपचार हेतु आर्थिक सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार पेंशन आदि से संबंधित जनसमस्याओं मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे थे।