सरायपाली शंकर लहरे (छत्तीसगढ़ महिमा) कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ मे चल रहे है 36 - 36 तरह की योजना और हर योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार नित नय कार्यशैली के साथ काम कर रहे है उसी कड़ी ग्राम पंचायत उमरिया में जनसंपर्क कार्यकर्म किया गया जिसमें नवा सरकार का नवा तरीका देखने को मिल रहा है छत्तीसगढ़ सरकार की छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी किसान न्यान योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनीक, राजीव मितान योजना, सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक रूप से कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं,जिसके ग्रामीणों का मनभावन बना हुआ है इस कला जत्था दल द्वारा स्थानीय बोली में नाच-गान के माध्यम से शासन की कई योजनाओं की जानकादी दी जा रही है, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण आनंद उठाते हुऐ शासकीय योजनाओं को सरलतापूर्वक समझ रहे हैं सरकार इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से इसलिए चला रही है ताकि आमजनता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तरह तरह की योजनाओं से लाभान्वित कर रहा है जिसकी जानकारी प्रमुखता से उनके पास पहुंचे सके
जिसमे उपस्थित ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच सूरज कुर्रे,सचिव हेमंत कुमार पटेल
साथ में।मीडिया कर्मी शंकर लहरे,(जिला ब्यूरो चीफ,समय दर्शन)रिक्की भारती,डिकेश हरीश तिवारी,पशु सखी श्रीमती चंपा पटेल ,कृषि सखी सीमा तिवारी और सैकड़ों ग्रामीण ने जानकारियों का लाभ उठाया
पूरे छत्तीसगढ़ में योजनाओं की जानकारी और विस्तार जन जन तक पहुंचाने अपनी कलाओ के माध्यम से नाच और सुरो से जलवा बिखेरती टीम में मुख्य भूमिका निभा रही संथा मन के अंगना मनोज आडिल ,गायक हरिशंकर साहू,गायिका मधु सेन,संचालक प्रेमभूषण डहरिया,संगीतकार श्री नंद कुमार दक्षिणी,भाव पक्ष खेमन दीवान,सुनीता लहरी,सोनम खशंशु कला जकथा टीम जन संपर्क विभाग छत्तीसगढ़