छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 31 मई 2022,
विधान सभा क्षेत्र मुख्यालय बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत में कोई जवाबदार विभागीय अधिकारी नहीं होने से 124 ग्राम पंचायतों सहित आम जनता की विभिन्न आवश्यक कार्य अधर में लटक जाने से लोगों को अत्यंत परेशानियों का सामना करने पड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से अधिक दूरी अंतिम छोर के विकास खंड बिलाईगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मेडिकल अवकाश में चले जाने से यहां इस तरह की स्थिति निर्मित हो गए है जो कभी ऐसा हालत लोगों ग्राम पंचायत के सरपंच गण की हाल नहीं देखा गया था। जनपद पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभार दिया गया है पर उसे वित्तीय अधिकार प्राप्त नहीं होने से यहां के संबंधित सभी आवश्यक कार्य प्रभावित पड़ा हुआ हैं।
ग्राम पंचायत में विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य की चेक काटने,लेन देन वित्तीय मामलों की स्थिति लगभग 20 दिन से नहीं होने से खस्ता हालत में है।
इस संबंध में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.पी. रत्नाकर से संपर्क पर बताया गया कि वह यहां सी.ई.ओ. के प्रभार में हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं मिले जिससे पूरे कार्य पूर्णता बंद है। ज्ञात हो कि एक ओर मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर पूरा शासकीय अमला तैयारियों में जुटा है,दूसरी ओर बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में सी ई ओ की मेडिकल अवकाश में चले जाने के कारण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पास वित्तीय अधिकार नहीं होने से जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच,सचिव सहित अन्य आम जनता हलाकान हैं तथा सभी विकास कार्य ठप हो गए है। क्षेत्र के कुछ जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर इस अव्यवस्था के संबंध में शिकायत करने तक की बातें कही है। जनपद पंचायत मुख्यालय में इस तरह की स्थिति निर्मित होने पर जिला स्तर की अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों ने अविलंब यहां नए सी ई ओ की व्यवस्था करने की मांग भी किया है। जिससे प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके और लोगों को कोई परेशानी उठानी ना पड़े उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो सके। जिले कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत बलौदा बाजार से दूरभाष पर संपर्क करने पर भी उनसे बात नहीं हो पाया।