छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 16 मई 2022,
बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालयों में धुंवाधार जन चौपाल कार्यक्रम चलाते हुए दौरे किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने संबोधन में कहा कि आपके संग,आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से जन चौपाल गांव - चलो अभियान सफलतम की चार दिन पूर्ण हो चुका हैं और लगातार जारी है संपर्क - संवाद और समाधान काअभियान भेंट - मुलाकात ,आम जनता तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का निदान ;आम जनता का अंदाज- आत्मीयता- अपनापन और समाधान की आस और आम नागरिक,किसानों -मजदूरों -गरीबों के हक और अधिकार के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश और फैसला भी ऑन द स्पॉट भूपेश सरकार की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से कैसे खुले आत्मनिर्भरता के दरवाजे, "शासकीय योजनाओं का लाभ, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी रहें तभी वह उसका लाभ ले पाएंगे "इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का जन चौपाल अभियान..तुंहर सरकार, तुंहर विधायक -तुंहर द्वार.गांव चलो अभियान तपती दोपहरी- लू की तपिश में आम जनता तक पहुंच कर, समस्याओं का निदान - आपके संग -सफर में , अधिकारियों के साथ कर रहे हैं: समीक्षा,त्वरित समाधान, योजना और प्लानिंग।
इस सफर में संतो गुरुओं महात्माओं का योगदान को नमन कर ,आराध्य की पूजा अर्चना कर लोगों की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं।
बच्चों - विद्यार्थियों के चेहरे में मुस्कान बिखेर रहे हैं चंद्रदेव प्रसाद राय। आम जनता की आंखों में चमक और चेहरे में रौनक ,दिल में खुशी भी देख रहे हैं पेड़ की छांव में - गांव की गली द्वार में निरीक्षण - त्वरित कार्यवाही घोषणा अच्छे कामों की सराहना प्रशंसा,महिला सशक्तिकरण,पीडीएस हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण और क्वालिटी तथा समय पर वितरण और भंडारण ,पेंशन प्रकरण ,नए राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, भुगतान लंबित प्रकरण, स्वच्छ पेयजल,सड़क- नाली- पुल- पुलिया निर्माण, बिजली- पानी बिजली ट्रांसफार्मर तालाब गहरीकरण,मोबाइल कनेक्टिविटी बोर/ बोरिंग खनन, आंगनबाड़ी में अहाता, स्कूलों में साइकिल स्टैंड, गौठान में तार फेंसिंग,सीसी रोड निर्माण,सामुदायिक भवन - स्कूल- सरकारी संस्थानों में बाउंड्री/ अतिरिक्त कक्ष, सीसी रोड- बीडब्ल्यूएम, नाली निर्माण और जनता की मांग पर विविध निर्माण कार्य हेतु करोड़ों रुपए की घोषणा,भूमि पूजन- शिलान्यास अनावरण उद्घाटन के विविध रंग आम जनता के संग।
ग्राम पंचायत सचिव - हल्के के पटवारी - रोजगार सहायक , तहसीलदार, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ,बीएमओ, कृषि - सहकारिता- उद्यानिकी - वन ,सड़क यातायात- आरटीओ इत्यादि तमाम विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई की निर्देश दिए जा रहे हैं। स्कूल मैदान समतलीकरण- रंगमंच निर्माण ,महापुरुषों की मूर्ति की स्थापना ,सुराजी गांव योजना की कल्पना के साथ-साथ, गढबो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार करने वाली भूपेश सरकार की छत्तीसगढ़िया मॉडल के अनुरूप लोक हितकारी अनूठी योजनाओं का आम जनता को अधिकाधिक लाभ का एक नया दौर/ पड़ताल, आपके साथ आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही संभव हो रहा है। जन चौपाल सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
ग्राम बड़गांव, चरौदा,आमगांव,ढेबी,रवान, मुरमीडीह, बार, मुड़पार, पाड़ादाह,टुंडरी,अमलडीहा,मडकडी, सोनाडुला,मिरचिद,परसाडीह,पचरी,कैथा,छपोरा खपरीडिह,अम्लीडीह, कुम्हारी, गिधौरी, घटमडवा, पूलेनी, खपराडीह, टुंड्रा,बंदारी,गिरवानी,दुरूमगढ़, सलौनीकला,चिकनी डीह,सलीहाघाट, चिचोली, गदहाभाठा,जोरा के बाद भेंट मुलाकातें सुख- दुख की बातें, जन- जन की अवाजे "जन चौपाल"..आपके नजदीकी/नगरो-गांवो में मुझसे मिलिए जरूर आपके इंतजार में आपका चंद्रदेव प्रसाद राय( गुरुजी)
संसदीय सचिव व विधायक बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ शासन ने अपना संदेश के साथ जन चौपाल कार्यक्रम आयोजन की सारगर्भित जानकारी दी है।