जनहित कार्यों की खबर प्रकाशित पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा दिए जाते हैं पत्रकारों को धमकी

    छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 29 मई 2022,
 आज के बढ़ते दौड़ भाग पत्रकारिता जीवन में लोक तंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी जान जोखिम में डाल निभाते आ रहे हैं।
चाहे बात ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों कही की क्यों न हो, पत्रकारिता कार्य बहुत ही चुनौती पूर्ण कार्य हो गए हैं।
इसी कड़ी में जिले बलौदाबाजार के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह की विकास उत्थान जनहित कार्यों को लेकर मुख्य स्थलों शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाने और वहां गांव की सर्व जन लोगों के निस्तारी के लिए आवश्यक निर्माण विकास कार्य कराए जाने निरंतर समाचार प्रकाशन पर अपने स्वार्थ सिद्ध करने वाले अतिक्रमण कारी लोगों द्वारा संपादक श्रवण कुमार को जान से मारपीट की धमकी अभद्र व्यवहार टिप्पणी करना आम बात हो गई हैं। देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी स्वतंत्रता सेनानी प्रथम अंतरिम संसद सदस्य पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े और पूर्व विधायक स्व.श्री मूलचंद जांगड़े की गृह ग्राम पंचायत होते हुए भी आज अत्यंत पिछड़ा हुआ हैं।
जहां के मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं को लेकर प्रत्येक विशेषांक में समाचार प्रकाशन होने से कलम की धार तीर से अधिक जनहित कार्यों के विरोधी अतिक्रमणकारियों को चुभ रहे हैं।
गांव में शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत विभिन्न जनहित में आवश्यक निर्माण विकास कार्य कराए जाने की नितांत आवश्यकता हैं जिनसे सभी ग्राम वासियों की निस्तारी निहित हैं। जिसमें मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अहाता निर्माण,पशु चरागाह हेतु गौठान निर्माण,वृक्षारोपण नर्सरी, मंगल भवन, आंगन बाड़ी केंद्र 2 में अहाता निर्माण,सार्वजनिक तालाबों,गली मुहल्ले की सुरक्षा व्यवस्था कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर विकास कार्यों को महत्व देने की जरूरत है। अनेकों बार समाचार प्रकाशन करने पर गांव के विकास के विरोधी तत्व के लोगों द्वारा आमने सामने या पीठ के पीछे अभद्रता व्यवहार टिप्पणी धमकी दिया जाता रहा हैं। जबकि प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर से प्रकाशित की विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की मुख्य कार्यालय परसाडीह में संचालित होने पर वहां की सभी मूलभूत सुविधाओं समस्याओं को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन द्वारा उचित पहल करने प्रयास किया जाता रहा हैं।
जिनके संदर्भ में अपने सावधानी बरतें हुए संपादक श्रवण कुमार द्वारा ग्राम पंचायत परसाडीह के मुख्य स्थलों शासकीय भूमि पर अपने स्वार्थ सिद्ध करने वाले अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा वाद विवाद कर मारपीट की धमकी देने वाले ऊपर भविष्य में यहां की जनहित कार्यों की समस्याओं को लेकर कोई घटनाएं संपादक ऊपर घटते हैं तो संदेही उल्लेखित अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की सूचनाएं शासन प्रशासन को दिए गए हैं।