परसाडीह के शासकीय भूमि पैठू तालाब में कृष्ण कुमार साहू की जेसीबी मशीन से बिना ग्रा.पं.के सहमति से चल रहे अवैध मिट्टी खोदाई जिन पर हो कार्यवाही

 

 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 29 मई 2022, बिलाईगढ़ तहसील थाना जनपद पंचायत विकास खंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह प.ह.नं.02 की शासकीय भूमि पर स्थित पैठू तालाब अंदर बिना ग्राम पंचायत के अनुमति से मनमाने ढंग से कृष्ण कुमार साहू जेसीबी मशीन मालिक ग्राम बनाहिल निवासी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खोदाई करा गांव परसाडीह के ट्रेक्टर को ढुलाई कार्य में लगा मिट्टी को ग्रामीण जनों को बेच अधिक राशि कमाई की जा रही हैं। मिली जानकारी अनुसार शासकीय भूमि तालाब की मिट्टी को शासकीय भूमि आंगन बाड़ी,और सामाजिक मंगल भवन के अहाता की आगे पीछे को बेजा कब्जा किए भूमि पर पटवाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसे पहले कृष्ण कुमार साहू के जेसीबी द्वारा बड़े नवा तालाब की मेड पार को भी अवैध रूप से खुदाई किए गए थे। जिसमे अतिक्रमण करने वाले श्रीमती पदमा बाई मानिकपुरी पूर्व सरपंच लेन दास मानिकपुरी की बेटी दामाद की संलिप्ता में शासकीय भूमि की क्षति पहुंचाने की कार्य की गई थी। 

     

जिस पर गत दिनों 30 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर द्वारा शासकीय सम्पत्ति को नुकसान बता उक्त शासकीय भूमि स्थल पर खुदाई करने वाले जेसीबी मशीन मालिक कृष्णा कुमार साहू ग्राम बनाहिल तहसील थाने बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार निवासी के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अवैध रूप से उनके जेसीबी मशीन से खोदाई करने पर थाना प्रभारी बिलाईगढ़ को एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग किया गया था।