छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
*52 पत्ती ताश, नगदी रकम 9800 के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन,जुआ के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए चौकी भंवरपुर में दिनांक 10/05/2022 को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम तरेकेला के पुरुषोत्तम पटेल के घर के पास रोशन के खेत रावत खार में कुछ जुआड़ीयान काट पत्ती नामक जुआ रूपए पैसे का हार जीत दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं की सूचना तस्दीक हेतु पुरुषोत्तम पटेल के घर के पास रोशन के खेत में पकडे जिन्हें नाम पता पूछने पर
1. सदानंद साहू पिता कौशल साहू उम्र 26 वर्ष ग्राम नूनपानी थाना सरायपाली जिला महासमुंद
2. गजानंद साहू पिता मनबोध साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम दुरुगपाली थाना बसना जिला महासमुंद
3. गजानंद सेठ पिता रतना सेठ उम्र 40 वर्ष खनियबहार थाना सरायपाली जिला महासमुंद
4. रघुमणि साहू पिता दासरथी साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम गोहेदादर चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद
के कब्जे से 52 पत्ती ताश नगदी रकम 9800 रुपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर मौके पर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने आरोपियों को क्रमश समय सदर में गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । चौकी प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के निर्देश पर संपूर्ण कार्यवाही प्रधान आरक्षक जनक राम उराव आरक्षक गोपाल साहू,उत्तम साहू , सैनिक बंशीधर बारिक का विशेष योगदान रहा।