सिंघोड़ा _10लीटर देशी महुआ शराब के साथ 01आरोपी गिरफ्तार

जिला महासमुंद थाना सिंघोड़ा की कार्यवाही

छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
                      
  दिनांक  11/05/2022

महुआ शराब पर थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से शराब‍ बिक्री करते 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार 

            श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली द्वारा  अवैध शराब तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करने की निर्देश प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ मय अधिग्रहित वाहन CG 04MG 0418 में मय विवेचना कीट के देहात भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुये थे  कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम घुचापाली से बागद्धारीज जाने के मार्ग अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर थाना सिघोडा स्टाप द्वारा घेराबंदी कर आरोपी शिवकुमार पटेल पिता सदानंद पटेल उम्र 37 साल साकिन घुचापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग.को पकडा गया जिसके पास मे रखे सफेद रंग की प्लास्टिक थैला में रखे सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगा। शराब रखने के संदेह होने पर उपस्थित पुलिस पार्टी, पुलिस वाहन, एवं गवाहो का उक्त व्यक्ति से तलाशी लिवाया गया जो किसी प्रकार की कोई आपत्ति जनक सामग्री नही होना बताया बाद उक्त व्यक्ति से सहमति लेकर कब्जे मे रखे सफेद रंग की प्लास्टिक थैला मे भरे सामान का तलाशी लिया गया जिसमे थैला के अंदर 10 लीटर क्षमता वाली एक डालडा घी की डिब्बा में लगभग 10 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब भरा हुआ मिला जिससे उक्त व्यक्ति को शराब रखने के संबंध मे धारा 91 जा. फौ. का नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर 10 लीटर क्षमता वाली डालडा घी की डिब्बा मे भरे लगभग 10लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी शिवकुमार पटेल पिता सदानंद पटेल उम्र 37 साल साकिन घुचापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. को आरोप बताकर आज दिनांक 11.05.2022 के 08:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी 

शिवकुमार पटेल पिता सदानंद पटेल उम्र 37 साल साकिन घुचापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग.

जप्त संपत्ति 

एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर 10 लीटर क्षमता वाली डालडा घी की डिब्बा मे भरे लगभग 10लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये।


        सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक 174 नवीन बारिक, आर0 935 सुशांत बेहरा , 936 चितरंजन प्रधान की टीम के द्वारा किया गया।