वनांचल क्षेत्र बया के विभिन्न ग्रामों में चंद्रदेव प्रसाद राय ने जन चौपाल लगा सुना लोगों की समस्याएं

   छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी। 20 मई 2022, 
तुहर सरकार,तुहर विधायक, तुहर द्वार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चंद्रदेव प्रसाद राय अपने विधानसभा क्षेत्र कसडोल विकास खंड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के गांव देवतराई,चिखली,नवागांव,कंजिया,धमलपुरा,कोसमसरा, चेचरापाली,बया,डुमरपाली के दौर कर ग्रामीण जनों के बीच पहुंच कर उनके समस्याओं को सुना।
  श्री राय ने प्रत्येक गांव में लोगों से उनकी मूलभूत समस्या राशन,पानी,बिजली के संबंध में अधिकारीयों व कर्मचारीयों कों त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया तो वही ग्राम पंचायत बया व डुमरपाली में करोड़ो रूपये के पानी टंकी स्वीकृत होने की जानकारी दी। 
 इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पी.एच.ई.मंत्री गुरू रूद्र कुमार कों धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही जन चौपाल भेंट मुलाक़ात गांव चलों अभियान कार्यक्रम के दौरान चंद्रदेव प्रसाद राय ने अनेको राशन कार्ड हितग्राहियो कों उनका राशन कार्ड देकर उन्हें लाभान्वित किया। भीषण गर्मी में 45 डिग्री के तापमान में सुबह से लेकर चिलचिलाती धुप से आधी रात तक विधायक श्री राय लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर रहें है।
 जहां लोगो की मूलभूत आवश्यकता व उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहें है और तत्काल उनका उचित निराकरण करने अधिकारीयों कों निर्देशित कर रहें है।
सोनाखान के प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ बलौदाबाजार जिले के डिप्टी कलेक्टर सहित हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक,विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव सुशील पटेल,संजय गोयल,निरंजन पटेल,जान मोहम्मद खान,संजय सुमन चौहान,कुलमणि प्रधान,दीपक बांधे,अभिषेक अवस्थी,सुरेन्द्र साहू,कल्पना नैन सिँह नेताम,भूषण शास्त्री,दुर्गा नायक,पंडेवा चौहान,सूरज साहू सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहें थे।