जिले महासमुंद के हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी, कौंवाझर, मालीडीह के कृषि,वन,गरीबों का काबिल कास्त,आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड धरना सत्याग्रह चल रहा है।
गत दिनों सत्याग्रह के 81 वें दिन का नेतृत्व करने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि अपने आप को किसानों का हितैषी बताने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरझिटी, कौंवाझर क्षेत्र के कृषि भूमि में उद्योग लगाने में तुली हुई है। क्षेत्र के किसान भीषण गर्मी के बाद भी सड़क में आंदोलनरत हैं, वही क्षेत्रीय विधायक गण किसानों को मदद करने के बजाय उद्योगपतियों को संरक्षण दे मौन साधे हुए हैं। किसान और खेतिहर मजदूरों का एकमात्र हथियार है संगठित होकर संघर्ष करना।
अंत में विजय किसानों का ही होगा। उन्होंने कहा कि गांधीवादी सत्याग्रह में वह ताकत है जब स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजो तानाशाहों को भगाने में सफल हो गए तो एक उद्योगपति को खदेड़ने में भी किसान अवश्य सफल होंगे। इस दौरान धरना स्थल पर तारेन यादव, मोहन यादव, उदय चंद्राकर ,चैनुराम साहू,डेविड चंद्राकर,विश्वनाथ, डीगेशवरी चंद्राकर, नंदलाल पटेल, नंदलाल सिन्हा,उदय चंद्राकर,रमेश विश्वकर्मा,बिषरू सिन्हा,रूपसिंग निषाद,दुर्ग पटेल,ओम प्रकाश साहू, मोहन लाल साहू,साधना ध्रुव,आनंद मानिकपुरी, जोगेश्वरी साहू, सुमन साहू, वेदराम यादव, लीलाधर पटेल,महेंद्र पटेल,अत्यधिक संख्या में आस पास के ग्रामीणों व महिला शक्ति उपस्थित रहे।