मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत ग्राम जमगहन में राम कुमार यादव ने उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन किया



  छत्तीसगढ़ महिमा मालखरौदा। 7 मई 2022, विद्युत विभाग के अंतर्गत सब स्टेशन निर्माण का भूमि पूजन  चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने अपने गृह ग्राम जमगहन में किया। जहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर एवं उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पूर्णिमा चन्द्र प्रकाश खूंटे सरपंच ग्राम पंचायत जमगहन ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रुप में लकेश्वरी देवी लहरे  मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष,साक्षी युगल बंजारे जिला पंचायत सदस्य,कुसुमलता अजगल्ले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा,राधाबाई बी.आर.कमल जनपद पंचायत सदस्य,विजय लारेंस विधायक प्रतिनिधि, वृन्दा लाल धीवर अध्यक्ष जिला मछुवा संघ,रामकुमार यादव अध्यक्ष यादव समाज,अयोध्या भारद्वाज सामाजिक कार्यकर्ता,प्रताप चन्द्रा अध्यक्ष चन्द्रनाहू समाज,अनिता यादव उपसरपंच,जमगहन पंच गण में दाऊशंकर मनहर,शिव मनहर,कुसुमलता साण्डे,गजेन्द्र साण्डे,हेमबाई जांगड़े,अहिल्या खूंटे,लोकनाथ कुर्रे,रजनी सिदार,नोनीबाई यादव उपस्थित रहे।