छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 7 मई 2022,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर. बंजारे के द्वारा सभी ब्लॉक के बीएमओ बीईटीओ मितानिन कार्यक्रम से जिला समन्वयक व विकास खण्ड समन्यवक का स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें सभी सीएचसी,पीएचसी,एसएचसी एवम् ग्रामीण स्तर पर मितानिन दवा पेटी में आवश्यक कॉमन दवाई की उपलब्धता,डॉक्टरों के द्वारा जेनरिक दवाई लिखने,लू से बचाव के बारे में आम नागरिकों में जागरुकता,हाट बाजारों में नियत समय पर मैडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।