जन पुलिस चौपाल का शुभारंभ पुलिस चौकी बया में किया गया

 छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 5 मई 2022,
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  30 मई 2022 से चलाये जा रहे हैं जन चौपाल कार्यक्रम के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा दीपक झा  (IPS) के निर्देशन में पुलिस चौकी बया के ग्राम पंचायत मे  जन/पुलिस चौपाल का आयोजन का शुभारंभ पुलिस चौकी प्रभारी बया धनेशराम टान्डेकर एवं उनके स्टाफ के द्वारा सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज एवं पंच गण सहित अन्य ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जहाँ प्राप्त शिकायत का निराकरण हेतु आवेदन ली गई और उपस्थित ग्रामीण जनो को सायबर सुरक्षा,महिला संबंधित अपराध,बाल अपराध,चिट फण्ड एवं अभिव्यक्ति की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 
 यह कार्यक्रम लगातार सभी ग्रामो में संचालित किया जायेगा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के महिलाएं ग्रामीण जन अधिक संख्या में शामिल हुए जिसमें फिलहाल किसी प्रकार की कोई शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।