ग्राहक की तलाश करते 2 कबाड़ चोर को की गई गिरफ्तार

चोरी की कबाड़ कब्जे में रखने बेचने फिराक में 

 छत्तीसगढ़ महिमा पामगढ़। 10 मई 2022,
थाना मूलमुला पुलिस द्वारा 15 क्विंटल लोहे की सामग्री कीमती 45,000 रूपये का कबाड़ जप्त किया गया।

 जिले जाजगीर चांपा की मुलमुला पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि बनाहिल चट्टान पारा निवासी रामचरण उर्फ भुरु एवं सनत कुमार केंवट चोरी की लोहे का जाली तार,लोहे का छोटा बडा पाईप,भुरू केंवट लोहे का दरवाजा खिडकी को खपाने की मकसद से चोरी कर अपने घर के पीछे बाडी में पैरा के अंदर छुपाकर रखे है।ग्राम बनाहिल चट्टान पारा निवासी रामचरण के घर  दबिश देकर चोरी के सामान रखने के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ पर रामचरण उर्फ भुरू 42 वर्ष सा. चट्टान पारा बनाहिल थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) द्वारा पैरावट में छुपाकर रखे लोहे का जाली तार 15 बंडल,लोहे का छोटा बडा पाईप 20 नग, लोहे का दरवाजा 02 नग, खिडकी 03 जुमला वजन करीब 09 क्वींटल कीमती 27000 रूपये एवं सनत कुमार केंवट 32 वर्ष सा. बनाहील चट्टान पारा बनाहिल थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) द्वारा पैरावट में छुपाकर रखे लोहे का जाली तार 10 बंडल, लोहे का छोटा बडा पाईप 10 नग, जुमला वजन करीब 06 क्वींटल कीमती 18000 रूपये जुमला कीमती 45,000 रूपये को जप्त कर पुलिस की कब्जा में लिया गया है। आरोपियों  का कृत्य धारा 41 (1-4) जा.फौ. / 379, भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्र. 03/2022,इस्तगासा क्र. 04/2022  तैयार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। उपरोक्त जप्त मशरूका के मालिक के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला व्ही.एन. भारद्वाज, प्रआर सरोज पाटले, बलदेव सिंह राजपूत, नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक राजेन्द्र राठौर, राजा जय प्रकाश रात्रे एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।