छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 10 मई 2022,
विगत दिनों 8 मई को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में कवि डॉ.गोवर्धन मार्शल ग्राम पचपेड़ी निवासी की 25 वीं कृति- 'पूनम का चाँद' (कहानी-संग्रह) का विमोचन विधान सभा क्षेत्र मुख्यालय मस्तूरी जिला बिलासपुर में किया गया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार भरत मस्तुरिया, बालक दास निर्मोही,गणेश्वर आजाद, दुर्गा मेरसा,जुगेश बंजारे, दयालु भारती, सुरजीत,हरीश पाण्डल, मनोज खाण्डे 'मन' किशन टंडन इत्यादि 20 साहित्यकारों की विभिन्न स्थानों से गरिमामयी उपस्थिति रहा।