छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम। 10 मई 2022,
वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी सोनाखान नरेंद्र मार्कण्डेय की नेतृत्व में 02 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 10-05-2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि कई दिनो से फरार वारंटी जिसका न्यायालय के दा.प्र.क. 351/16 धारा 294,506,323,34 भादवि के अभियुक्त संजय कुमार पैकरा पिता बिसेसर पैकरा उम्र 28 वर्ष
2 बिसेसर पैकरा पिता सुखी राम पैकरा उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड सोनाखान थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा
3 माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 642/18 धारा 34(a) आबकारी एक्ट वारन्टी पवन कुमार बरिहा पिता चेन सिंह बरिहा उम्र 29 वर्ष साकिन कोठरी चौकी सोनाखान का फ़ौत होने से मत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यायालय पेश किया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेन्द्र मार्कण्डेय,आरक्षक दीपक कुर्रे,अरुण प्रताप बघेल का विशेष योगदान रहा।