छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 16 मई 2022,
जिला जांजगीर चांपा सतनामी सामाज की गौरव कु. दिपाली सूर्यवंशी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा 10 वी में 97.17% ला कर पूरे प्रदेश में 8 वें रेंक लाई है। जिससे सतनामी समाज व परिवार का नाम उन्होंने रोशन किया है। कु.दीपाली सूर्यवंशी का घर जिला जांजगीर चांपा मुख्यालय से लगा नैला की वार्ड नं.02 में है। परिवार में उनके पिताजी लखन लाल सूर्यवंशी राज मिस्त्री का कार्य करते हैं और माता श्रीमती शकुंतला और उनका भरा पूरा परिवार रेलवे स्टेशन नैला में एक साथ रहते हैं। छायाचित्र में उनकी कच्ची खपरैल युक्त मकान दिखाई दे रहा है सामाजिक प्रमुख लोगों और जिले वासियों ने फोन पर कु.दीपाली को उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जब कु.दीपाली से समाज प्रमुख जनों ने फोन पर बात किया तो उन्होंने नहीं बताई कि आगे मैं बायोलॉजी सब्जेक्ट लूंगी और एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती हूं। जिन्हे दिनेश कुमार बंजारे महासमुंद से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रमुख ने आश्वस्त किया कि दसवीं के रिजल्ट की तरह 12 वीं में भी टॉप टेन लाना है। उसके बाद आपको नीट का एग्जाम दिलाना है और वहां भी टाप करना है। तब जा कर आप एमबीबीएस में सलेक्ट हो कर डॉक्टर बन पाओगी। समाज की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा कु.दिपाली सूर्यवंशी को उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।