कु.चंचल घृतलहरे ने कक्षा 10 वीं में 96% ला कर अपने परिवार और समाज को किया गौरवान्वित

 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 14 मई 2022,
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज शिक्षा समिति के महासमुंद जिला सचिव तुलस घृतलहरे की सुपुत्री कु. चंचल घृतलहरे ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत परिणाम हासिल कर समाज और अपने परिवार की नाम को गौरवान्वित की है। कु.चंचल घृतलहरे एवं उनके परिवार को सतनामी समाज के लोग और जिला महासमुंद के प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारी गण सहित उनके परिजनों और क्षेत्र वासियों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।