आज का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो में एक बार फिर दर्ज होगी। जैसे ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के नतीजे घोषित किए तो जिले रायगढ़ के सारंगढ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरमकेला में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रायगढ़ जिले के बेटियों ने जो कमाल दिखाया उसकी चुहु ओर प्रशंसा हो रही है शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाई को छू रहे रायगढ़ जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा और रायगढ़ जिले के पुसौर से 12वीं कक्षा के छात्रा कु. कुंती साव और दसवीं कक्षा की छात्रा कु. सुमन पटेल ने टॉप करके एक नया इतिहास रचा है। पुसौर आदर्श ग्राम भारती हायर सेकंडरी स्कूल की 12 वीं की छात्रा कु. कुंती साव ने 98.5% ला कर एक नया इतिहास रचते हुए रायगढ़ जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। वही कक्षा दसवीं की टॉपर कुमारी सुमन पटेल ने बरमकेला मोना मॉडर्न हाई स्कूल से 98. 67% लाकर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। दोनों ही छात्राओं ने उक्त परिणाम के लिए अपनी लगन कड़ी मेहनत गुरुओं का मार्गदर्शन और परिवार जन के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।
पुसौर क्षेत्र से ही अन्य टॉप 10 में आये छात्र शिवम साहू 95.40%, एकांत प्रधान 95% एवं नीति पांडे 94.7% एवं दसवीं में टॉप टेन में कुमारी कुसुम साव ने दसवां स्थान ला कर रायगढ़ जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जिले के उक्त टॉपरो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा कि बेटियां हमेशा से हमारी आन बान शान रही है आज पुनः बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में जगह बना कर रायगढ़ जिले के साथसी- साथ बरमकेला सारंगढ़ के नाम को प्रदेश स्तर में गौरवान्वित कर सर फक्र से ऊँचा किये है जिसके लिए मैं सभी को बधाई देती हुँ साथ ही साथ आगे के पढ़ाई के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर पटेल,विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी,जनपद पंचायत सदस्य पुष्प राज बरिहा,युवा नेता बंटी साहू,अभिनव पुजारी, प्रवक्ता गोपाल बांधे, सुनील शर्मा, सकीर्तन नन्द, नवीन इज़ारदार,व समस्त कांग्रेस परिवार उपस्थित रहे।