डॉ.हेमचंद जांगड़े का जन्मदिन उनके गृह क्षेत्र बिलाईगढ़ में वरिष्ठ जनों के बीच मनाएं गए

   छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 14 मई 2022, स्वतंत्रता सेनानी अधिवक्ता,स्वतंत्र भारत में प्रथम अंतरिम संसद सदस्य,भारतीय संविधान सभा सदस्य,पूर्व मंत्री विधायक सांसद रहे स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े के सुपुत्र डॉ. हेमचंद जांगड़े की जन्मदिन 12 मई को उनके गृह विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय में समाज सेवी और पत्रकार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गणों के बीच केक काट कर मनाएं गए। जिसमे राम दास जांगड़े प्रधान पाठक व समाज सेवी, नोटरी अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, डॉ.प्रताप कुर्रे समाज सेवी, शैलेश देवांगन, योगेश शर्मा पत्रकार सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे। क्षेत्र और समाज के लिए गौरव और बड़ी उपलब्धि की बात है कि डॉ. हेमचंद जांगड़े ने अपने पिता स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े पर पीएचडी किया है।
जब वे पीएचडी उपलब्धि हासिल कर जन मानस वरिष्ठ नागरिक गण जन प्रतिनिधियों समाज के बीच आए तो उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। हेमचंद जांगड़े छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग  के पूर्व सदस्य भी रहे इस दौरान उन्होंने ने ही अपने गृह ग्राम पंचायत परसाडीह पहुंच मुख्य मार्ग पथरिया मोड़ और अपने गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंच मुख्य मार्ग के पहले स्वागत द्वारा भी निर्माण कार्य कराएं गए।
उन्होंने अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके जीवन संघर्ष योगदानों देश समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से की कार्यों ऊपर पीएचडी किया है।
इस उपलब्धि पर उन्हे सभी वर्ग के जन प्रतिनिधियों समाज सेवी पत्रकारों सहित आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी कड़ी में प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर सह परिवार और बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय परसाडीह की ओर से डॉ.हेमचंद रेशम लाल जांगड़े को गांव की नाम रोशन पीएचडी उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।