चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल लगा सुना आम जनता की समस्याएं।
ग्राम आमगाँव, ढेबी, रवान, मुरुमडी, बार, मुड़पार, पाड़ादाह में जन चौपाल तुंहर सरकार तुंहर विधायक, तुंहर द्धार कार्यक्रम में आमजनो से मुलाकात एवं चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं के निराकरण हेतू अधिकारियों को श्री राय ने निर्देशित किया।