शशांक शेखर चंद्राकर बने चंद्रनाहू क्षत्रिय कूर्मि समाज के अध्यक्ष

 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 12 अप्रैल 2022,
चंद्रनाहू क्षत्रिय कूर्मि समाज परिक्षेत्र फरफौद का ग्राम फरफौद में समाजिक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे शशांक शेखर चंद्राकर का चयन निर्वरोध रूप से कूर्मि समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसमें परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों से कूर्मि समाज के सदस्य उपस्थित रहें। जिसमें पूर्व कूर्मि समाज अध्यक्ष गोविंद चंद्राकर न्याय कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व सरपंच फरफौद हिम्मत चंद्राकर,संतोष चंद्राकर,बसंत चंद्राकर ग्राम बरछा,रामकुमार चंद्राकर ग्राम अमेठी,नरेश चंद्राकर ग्राम देवरी,कमलेश चंद्राकर ग्राम अकोली,कमल चंद्राकर ग्राम भोथली,भरत चंद्राकर,शत्रुहन चंद्राकर,घनश्याम चंद्राकर,वेदनाथ चंद्राकर,भानू चंद्राकर,प्रेमलाल चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर,जगदीश चंद्राकर,सविता चंद्राकर,अरुण चंद्राकर ग्राम फरहदा एवं अन्य ग्रामों से आये सैंकड़ो समाजिक सदस्यों द्वारा शशांक शेखर चंद्राकर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएँ प्रेषित की गई।