चौकी बया पुलिस द्वारा अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को किया गया गिरफ्तार

     छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 12 अप्रैल 2022,
आरोपी द्वारा महुआ बेचने से मना करने पर लकड़ी के जलते हुए टुकड़ा से पिता को मारपीट कर की गई थी हत्या। आरोपी घटना कारित करने के बाद हो गया था फरार।चौकी बया पुलिस द्वारा टीम वर्क का परिचय देते हुए आरोपी को गांव के पास जंगल से किया गया गिरफ्तार। दिनांक 07.04.2022 को प्रात: पुलिस चौकी बया में फोन से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 06.04.2022 के शाम 07:00 बजे ग्राम छतालडबरा में आरोपी फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर ने अपने पिता जगत राम ठाकुर को महुआ बेचने से मना करने की बात को लेकर लकड़ी के जलते हुए टुकड़े से मारपीट किया है, जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई है। 
घटना कारित करने के बाद आरोपी पुत्र फुलसिंग ठाकुर फरार हो गया था,की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी बया में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। सउनि धनेश दांडेकर चौकी प्रभारी बया, सउनि कलीराम कुर्रे,प्रआर नारायण अवस्थी,आर भरतराम सेठ,नरेंद्र पटेल,हरिशंकर गेन्डरे,धनंजय देवांगन की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया।
आरोपी घटना कारित करने के पश्चात ग्राम के पास में स्थित जंगल में छुप गया था,जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा ग्राम छतालडबरा में कैंप कर आस पास के जंगल, पहाड़ आदि जगहों पर तलासी अभियान प्रारंभ किया गया। आरोपी जंगल में इधर-उधर छुपकर लगातार पुलिस टीम को छका रहा था। चौकी प्रभारी धनेश दांडेकर अपनी टीम के साथ इस भीषण गर्मी एवं धूप में भी लगन एवं मेहनत से आरोपी के जंगल में छिपने के हरसंभव स्थान पर खोजबीन की जा रही थी। कि 05 दिन पश्चात दिनांक 11.04.2022 को दोपहर के समय आरोपी को ग्राम छतालडबरा के पहाड़ी के नीचे स्थित तालाब के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ पर उसने बताया कि पिता जगत राम ठाकुर के द्वारा उसे महुआ बेचने से मना करने पर डंडा एवं जलते हुए लाठी के टुकड़ा से मारपीट कर पिता की हत्या करना बताया। आरोपी- फुलसिंग उर्फ पेटलू ठाकुर पिता जगत राम ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छतालडबरा को पुलिस चौकी बया के द्वारा गिरफ्तार किया गया।