भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श : अशवन्त तुषार साहू

 छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 18 अप्रैल 2022, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला में भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह मां कर्मा मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी रही सज्जनों ने मां कर्मा की पूजा अर्चना में भाग लिया मां कर्मा और कृष्ण की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाल कर गली भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह पानी की वितरण किए गए महिलाएं बहने सिर पर कलश यात्रा के साथ महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया। समाज जनों ने महा प्रसादी खिचड़ी हलवा पूरी वितरण किया गया। सभा के समापन के पश्चात समाज जन कार्यक्रम स्थान पर एकजुट हुए यहां कार्यक्रम की शुरुआत हुए। 
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी शामिल हुआ।
आयोजक टीम के सदस्यों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का हर फुल पहनाकर व चंदन गुलाल  लगाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
 अपने उद्बोधन तुषार साहू ने कहा इस आयोजन से साहू समाज संगठित नजर आ रहे हैं। भक्त माता कर्मा की जयंती को लेकर समाजन उत्साहित रहते हैं। 
भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक है अजीवन शोषित पीड़ित एवं असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती रही भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त माता कर्मा को साक्षात भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए जो उनकी भक्ति की शक्ति को प्रदर्शित करता है भक्त माता कर्मा हमारे समाज ही नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श है |इस कार्यक्रम के अवसर पर साहू तहसील अध्यक्ष तुलसाराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष व ग्राम सरपंच कमल नारायण साहू, भोरिग परीक्षेत्र अध्यक्ष ललित साहू, बिरकोनी परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू,संरक्षक डॉ तुलसीराम साहू, बिसोहा साहू, शंकर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष टेमराम  साहू, सचिव थानेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष ईश्वर साहू, राकेश साहू ,शंकर साहू, परीक्षेत्र के पूर्व सचिव बाल्मीकि साहू, पंच राजू साहू, साहू गणपत साहू ,रितेश साहू, लेख राम साहू, श्याम लाल साहू, विजय साहू , उमेश साहू ,लव साहू अत्यधिक संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।