छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 18 अप्रैल 2022, वन विकास निगम छ.ग के बारनयापारा प्रयोजना के जंगल में भारी पैमाने पर आगजनी हुआ है कोडार जलाशय के सामने के ग्राम पिरदा और कुहरी के मध्य के जंगल में हुई आगजनी से हजारों छोटे बड़े पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते और ना ही वन क्षेत्र का भ्रमण करते हैं जिससे प्रतिवर्ष इस प्रकार की आगजनी जगलों में होती रहती है वन विभाग वन विकास निगम के प्रबंध संचालक को पत्र प्रेषित कर घटना की जानकारी देते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के अनुरोध किया गया है।