अनिल जांगड़े संवाददाता छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 18 अप्रैल 2022, बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 7 किलो मीटर दूर ग्राम कुकुरदी के वार्ड नं.12 में वर्षों पुरानी पेयजल समस्या से जूझ रहे वार्ड वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जब न्यू विस्टा लिमिटेड के सहयोग से निर्मित पानी टंकी का लोकार्पण विगत दिनों 14 अप्रैल को सरपंच टिकेश्वर ध्रुव (संतोष) एवं सीएसआर के सीनियर मैनेजर चन्द्रशेखर उपाध्याय के हाथों हुआ। ज्ञात हो कि कुकुरदी के वार्ड नं 12 में वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई थी जिसे ध्यान में रख कर ग्राम पंचायत द्वारा बोर उत्खनन कराया गया जहां पर्याप्त पानी मिलने पर न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा के सीएसआर विभाग द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 500 मीटर पाइप लाइन विस्तार, मोटर पम्प एवं 5000 लीटर के पानी टंकी लगा कर पेय जल समस्या से निजात दिलाया गया। पेयजल उपलब्ध होने से वार्ड के ग्रामीण राहत की सांस ली है। तथा पंचायत प्रतिनिधियों एवं न्यू विस्टा लिमिटेड के प्रति आभार जताया है। पानी टंकी लोकार्पण के अवसर पर पंच कृष्णा वर्मा,डोमार साहू,उत्तम ध्रुव,पंच राम ध्रुव,बंसत जांगड़े, तिहारू ध्रुव,जागेश्वरी ध्रुव,अशोक जांगड़े,अनिल जांगड़े,संदीप पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष उपस्थित थे।