छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद।14 अप्रैल 2022, जिला महासमुन्द के नगर पंचायत तुमगांव चौंक में स्थापित नकुल देव ढ़ीढ़ी की अदामकद प्रतिमा पर उनके जयंती पर्व 12 अप्रैल 2022 को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती के जन्मदाता जेल यात्री दादा नकुल ढीढ़ी की जन्म दिवस पर उनके गृह ग्राम भोरिग से लगे नगर पंचायत तुमगांव चौंक में स्टैचू परिसर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित उपस्थित जन समूह द्वारा किया गया। जी.पी.कुरील ने दादा नकुल देव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह गांव - गांव जा कर बैठक आयोजित कर अपने हक अधिकार की लड़ाई के बारे में लोगों को बताते थे। संत गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती को सर्व प्रथम उनके गृह ग्राम भोरिंग में 1938 में मनाया गया। उसने समाज के लिए अपनी सर्वस्व निछावर करते हुए समाज के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते थे। एस.आर.बंजारे ने कहा कि महासमुंद जिले में सामाजिक एकता के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं साथ ही साथ पूरा छत्तीसगढ़ में समाज के लिए जो किया है वह स्मरणीय है। समाज दादा नकुल देव ढ़ीढ़ी का सदैव ऋणी रहेगा। सतनामी मुक्ति केंद्र के पूर्व जिलाध्यक्ष जी पी कुरील, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष एसआर बंजारे,दिनेश बंजारे,अश्वनी टोंडरे, हीरालाल जोगी,संतोष मार्कंडेय, खोसिल गेंड्रे,सत्यानंद जेंड्रे,डीआर जेंड्रे,संतोष डहरिया सहित ग्राम भोरिंग के अधिकांश सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि गण सहित नगर पंचायत तुमगांव के आस पास के समाज के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।