छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 14 अप्रैल 2022, लगातार अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी शासन द्वारा समस्याओं को ने निवारण की दिशा में कोई भी कदम नहीं लेने की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ द्वारा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल में 6 मई 2022 को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष गोपाल धिवर व कार्यकारी अध्यक्ष चेतन मरकाम,उपाध्यक्ष अन्नू तारकसहित प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि एवं विधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।उल्लेखनीय है कि शासन प्रशासन को 2 फरवरी 2021, 14 जून 2021, 9 सितंबर 2021 तथा 9 मार्च 2022 को ज्ञापन सौंपा गया था।जिसका निराकरण आज तक नही होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ द्वारा धरना देने का निर्णय लिया गया।