सरपंच मिलीभगत कमीशन खोरी कर 1000 ट्रीप में बेच मिट्टी कमा रहे पैसे।

मनरेगा कार्य हाईवा जेसीबी से बनरसी सरपंच उप 
       छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 14 अप्रैल 2022, जिले रायपुर के आरंग विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनारसी में मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब गहरीकरण  कार्य में जेसीबी और हाइवा से मिट्टी खोदाई करा कर उसे 1000 रुपए ट्रिप में सरपंच एवं उपसरपंच अन्य सहयोगी के साथ मिल कर कमीसन खोरी कर गांव वालो की बारी व अन्य जगहों में उपयोग कराने के लिए बेच मुनाफे कमाया जा रहा है। ग्राम पंचायत बनरसी सरपंच खेलू राम साहू और जनपद पंचायत आरंग के सीईओ के बीच टकराव के बीच तालाब गहरीकरण कार्य को मनरेगा योजना अंतर्गत मनमानी तरीके से शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के विरुद्ध अवहेलना करते हुए  कराए जा रहे हैं। उनकी सच्चाई तस्वीरें बयां कर रहे हैं।
मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों को रोजी रोटी कमाने की मौके नहीं दे कर तालाब गहरीकरण कार्य जेसीबी से खोदाई कर हाईवा से मिट्टी का परिवहन कर प्रति ट्रीप 1000 रूपए के दर से सरपंच एवं उप सरपंच अन्य ग्राम के सहयोगी द्वारा मिलीभगत कमीशन खोरी अफरातफरी कर अधिक फैयादे कमाई जा रही हैं।
आम जनता गरीब मजदूरों की पेट पर लात मार कर जन प्रतिनिधियों द्वारा मोटी रकम कमाने का खेल चल रहे हैं।