छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 13 अप्रैल 2022,
जिले रायपुर के आरंग विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैहार में सामाजिक विकास संगठन आरंग के तत्वावधान में संयोजक अमृत लाल जोशी के नेतृत्व में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती के जनक, छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सत्याग्रही, समाज सुधारक मंत्री दादा नकुलदेव ढीढी की ग्राम बैहार मुख्य मार्ग स्कूल के पास निर्मित आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजली देते हुए उनकी 108 वीं जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर नकुलदेव ढ़ीढ़ी के सुपौत्र विरेन्द्र ढीढी, संगठन के संयोजक अमृतलाल जोशी व जीआर मिरी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य जीआर टण्डन ने अंधविश्वास व रुढीवादी से दूर रहकर मानव समाज को जगाने के लिए अब जागव जी संगवारी कबले सोये रहू गीत प्रस्तुत कर जन जागृति लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर भंजन जांगडे,सुरेखा जांगडे,राजकुमार जांगड़े,युवराज सोनवानी,प्रोफेसर मीना बंजारे,संगीता पाटले,डंबेश्वरी कोसले,भीमसेन मनहरे,कुंभज सोनवानी, गोविंद साहेब बंजारे, विजय बंजारे, हृदय लाल जांगडे, ढेलूराम नारंग, लक्ष्मीकांत गायकवाड, घनश्याम घिदौड़े, अर्जुन बंजारे,सुकदेव प्रसाद बंजारे,भीखम रात्रे,भीखम टण्डन,भागचंद ढीढी, जेठूराम चेलक, सत्येन्द्र टण्डन, दुकलहा बंजारे,गुणदेव मैरिसा,बाबू लाल ढीढी, श्रवण कुमार डहरिया,अक्षय जोशी सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।