जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा राजादेवरी क्षेत्र मे 02 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 13 अप्रैल 2022, सायबर सेल एवं थाना राजादेवरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में शराब बरामद आरोपियों से 70 नग हार्वर्ड बीयर, 372 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं 95 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कुल रूपए 67.660 कीमती का शराब जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपने घर से ही संचालित किया जा रहा था अवैध रूप से शराब बिक्री 12 अप्रैल 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में साइबर सेल बलौदाबाजार से उप निरीक्षक उमेश वर्मा, प्रआर.ओंकार राजपूत,मुकेश दीवान आरक्षक मुकेश तिवारी,सूरज राजपूत एवं थाना राजादेवरी से निरीक्षक किशोर सोनी,सउनि कलीराम कुर्रे,प्र.आर.यशवंत ठाकुर आर.यमुनेश वर्मा संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजादेवरी क्षेत्र से 02 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बीयर,अंग्रेजी गोवा एवं कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। राजादेवरी वनांचल क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हो रहा था। उक्त सूचना की तस्दीक कर एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने के इस कार्य में लगे हुए आरोपियों को चिन्हित करते हुए ग्राम चांदन में पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया। पुलिस की औचक कार्यवाही से आरोपियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चांदन मे दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में दोनों आरोपियों से कुल 70 नग हार्वर्ड बीयर,372 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं 95 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों से कुल 67.660 रूपए के का अंग्रेजी/महुआ शराब जप्त किया गया। 1.चिंताराम पटेल पिता तेरस राम उम्र 40 साल ग्राम चांदन से 45 लीटर महुआ शराब, 58 नग हार्वर्ड बियर, 302 नग अंग्रेजी गोवा शराब, कुल कीमती रूपए 52,920 का शराब जप्त किता

2. लाभो साहू पिता शंकरलाल उम्र 40 साल ग्राम चांदन से 40 लीटर महुआ शराब,12 नग हार्वर्ड बीयर,70 नग अंग्रेजी गोवा शराब कुल कीमती  रूपए 14,740 का शराब जप्त किया गया।