चंद्रदेव प्रसाद राय ने बिलाईगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ की लोगों को मिलेगा सुविधा


 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 13 अप्रैल 2022,
पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता प्रथम स्थानीय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने अपने क्षेत्र अंतर्गत बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 54 लाख रुपये की लागत से बने आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 18 लाख रुपये की लागत से बने 10 बिस्तर आक्सीलेटेट अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की गृह ग्राम बालपुर में विगत दिनों 11 अप्रैल को अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला की भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच बलौदाबाजार जिले के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 32 लाख की लागत से 20 बिस्तर की अस्पताल भवन का लोकार्पण किया था। 
इस दौरान श्री राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद लगातार विकास का कार्य हो रहा है। लोगो को पता चल गया है कि बाहरी और स्थानीय विधायक में क्या अंतर होता है, आप और हम मिलकर बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र की अंतिम छोर तक सभी ग्राम में विकास की गति को हमेशा आगे बढ़ाते रहेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत सभापति भागीरथी चन्द्रा,पार्षद भूपेंद्र यादव, बीआरसीसी नेतराम रात्रे, शेखर भट्ट, छिर्रा सरपंच प्रतिनिधि मनहरण खटकर, केशव साहू, बीएमओ डॉ.एस के खुंटे,डॉ प्रधान, नर्स स्टाफ, व कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण और आस पास क्षेत्र से ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।