छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 16 अप्रैल 2022, पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता प्रथम स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय अपने क्षेत्र अंतर्गत डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम मनपसार में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हो कर पूजा अर्चना किया।
ग्राम पंचायत सरसीवा,भिनोदा, नगर पंचायत भटगाँव व बिलाईगढ़ तहसील और जनपद पंचायत में डॉ अम्बेडकर जयंती में शामिल हो कर प पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व बाबा साहब के वचनो को याद किया।
बिलाईगढ़ काँलेज में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राय शामिल हुए।
जय भीम की नारा से गुंजा विधानसभा बिलाईगढ़ की कोना कोना। सतनामी समाज विकास खण्ड बिलाईगढ़ के बैनर तले 40 किलोमीटर की बाईक रैली निकाली गई। जिसमें समाज प्रमुख जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बाइक रैली विधायक बिलाईगढ़ के गृह गाँव बालपुर से प्रारंभ हो कर सरसींवा में बाबा साहब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
संसदीय सचिव और विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय का दुमहानी मोड,बिलाईगढ़ बस स्टेण्ड,तहसील कार्यालय और जनपद पंचायत परिसर में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। जनपद पंचायत परिसर तथा शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादराम हिरवानी,एस डी एम बिलाईगढ़ के एल शोरी,तहसीलदार मारकोले,जनपद सी ई ओ हेतलाल देवांगन,कालेज के प्राचार्य सुनीता,भागवत साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,रामदास जांगड़े शिक्षक, मुकेश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ बिलाईगढ़,लालजी हिरवानी शिक्षक, महसिंग कुर्रे,मनहरण खटकर, प्रोफेसर जगदीश खटकर, पंकज चंन्द्रा, निलकुमार चेलक, कवि सालिक राम घृतलहरे पूर्व सरपंच,सहसराम बारले ,मनोज बाई खूंटे, भगवती हिरवानी,अविनास पैकरा, दिलीप खटकर,बैजू सोनवानी पूर्व सरपंच सहित क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक संख्या में विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन लोग उपस्थित रहे थे।