सेक्टर 2 श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज मंदिर समाज श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास अभिषेक मनाया गया आज सेक्टर 2 प्रशांत कुमार शिरसागर निवास पर श्री हनुमान जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह श्री हनुमान जी की प्रतिमा अभिषेक किया गया कलश स्थापित हवन पूजा पाठ हनुमान जी की मूर्ति पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर हनुमान जी की आरती पूजा की उषा क्षीरसागर हनुमान जी सिंदूर गुलाल लगाकर हनुमान जी फल फूल माला और मिठाई प्रसाद हलवा का भोग लगाया गया जय जय हनुमान ज्ञान गुण सागर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इस अवसर पर सभी भक्तजन ने सुंदर भजन गीत गाए श्री हनुमान जी का जयघोष किया गया जय जय बजरंगबली इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीरसागर उषा क्षीरसागर राजेश प्रांजली क्षीरसागर अनिल उर कूड़े मुरली फू से आराध्या पीयूष रूद्र शिव सागर सभी भक्तजन उपस्थित थे सभी भक्तों को प्रसाद बांटा गया