संत पिरोहिल दास की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजली

 छत्तीसगढ़ महिमा पामगढ़। 15 अप्रैल 2022, संत पिरोहिल दास बाबा जी को उनके प्रथम पुण्यतिथि 14 अप्रैल 2022 पर उनके गृह ग्राम सिर्री विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में उनके बहू श्रीमती कल्पना लहरे और सुपुत्र मनोज कुमार लहरे सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्राम पंचायत और आस पास क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में उन्हे पुष्पांजलि देते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
संत पिरोहिल दास बाबा जी की समाधी स्थल पर पक्की संगमरमर टाइल्स युक्त मठ उनकी स्मृति में निर्माण उनके सुपुत्र मनोज कुमार लहरे द्वारा कराई गई है।
जिनका स्थापना संत पिरोहिल दास जी के पिता संत भगत दास बाबा जी द्वारा सतनाम धर्म संस्कृति के विधि विधान से पूजा अर्चना कर समाधी स्थल पर निर्मित मठ की स्थापना किया गया। जिसमें संत पिरोहिल दास जी के छायाचित्र भी लगाई गई हैं। विगत दिनों 14 अप्रैल 2021 को संत पिरोहिल दास जी की आकस्मिक निधन कोविड 19 महामारी संक्रमण काल से हो गए थे।
वे संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के अनन्य भक्त अनुयाई रहे थे उनके सतोपदेश अमृत वाणी को पंथी गीत संगीत सत्संग प्रवचन के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने निस्वार्थ भाव से तत्पर रहे थे। उनके द्वारा किए गए सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान जन जागृति कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं। प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जनों संत समाज के लोगों द्वारा उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।